Home न्यूज न्यूज ब्रीफः मधुबन में किराना दुकान से लाखों की चोरी, पीपराकोठी में...

न्यूज ब्रीफः मधुबन में किराना दुकान से लाखों की चोरी, पीपराकोठी में फंदे से लटका मिला युवक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

मधुबन थाने के बंजरिया ग्राम में किराना दुकानदार विजय कुमार सहनी के घर में बुधवार की रात भीषण चोरी की घटना हुई। चोरों ने बिछावन के नीचे रखे करीब डेढ़ लाख रुपये नकद सहित पेटी तोड़कर साढ़े 4 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व कीमती कपड़ों की चोरी कर ली। गृहस्वामी विजय कुमार सहनी ने पुलिस को बताया है कि चोर घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घर में प्रवेश कर गये। उसके बाद घर के कमरे में सोये अन्य सदस्यों के तीन कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। वे बुधवार को इलाज के लिए अपनी पत्नी के साथ साहेबगंज चले गये थे। रात में वे वहीं रह गये। इनका कमरा खुला हुआ था। चोरों ने इनके कमरे में प्रवेश कर बिछावन के नीचे रखे करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल लिया व घर के पीछे का दरवाजा खोलकर कमरे में रखी गयी पेटी को सरेह में ले जाकर उसे तोड़कर उसमें रखे ढ़ाई लाख रुपये मूल्य केे आभूषण व करीब 50 हजार रुपये मूल्य के कीमती वस्त्रों की चोरी कर ली। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मनाथ पाठक ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की गयी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पीपराकोठी में फंदे से लटका मिला युवक
पीपराकोठी। डुमरी में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। युवक का शव पुलिस ने फंदे से लटका बरामद किया। युवक बिरजू राम का पुत्र बिरेन राम बताया जाता है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोटमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। बताया जाता है कि युवक की पत्नी से अनबन हुई थी। जिसके बाद पत्नी पंद्रह दिनों से मायके रह रही थी। युवक ने उसे बुलाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच फंदे में लटका शव मिला। शव को उसके बच्चे ने देख हल्ला किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है।

Previous articleरक्सौलः किसान सम्मेलन में बैलगाड़ी पर सवार हो पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कहा- घटिया मानसिकता वाले लोग कर रहे बिल का विरोध
Next articleडीएलएड में नामांकन के लिए 21 दिसंबर से लिए जाएंगे आवेदन, मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा चयन