Home न्यूज न्यूज ब्रीफः पत्रकारिता में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित होंगे 31 पत्रकार,...

न्यूज ब्रीफः पत्रकारिता में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित होंगे 31 पत्रकार, फरार चल रहे सहायक प्रबंधक पर केस दर्ज, आदापुर में तीन बाइक चोर धराये

मोतिहारी। अशोक वर्मा
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पूर्वी चंपारण के 31 पत्रकार सम्मानित होंगे । उक्त जानकारी सुषमा फिल्म्स के निदेशक डीके आजाद एवं आयोजन प्रभारी चंद्रभानु सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि साहित्य, कला एवं संस्कृति की उर्वर भूमि चंपारण में, पत्रकारिता का फलक बहुत ऊंचा है ।

यहां के अनेको पत्रकार जिले ,प्रांत एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिसमें से विशिष्ट योगदान देने वाले 31 पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में 35 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले, 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले 11 पत्रकार लाइव टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित होंगे। जिसमें सुरेंद्र कुमार , चंद्र भूषण पांडे ,योगेंद्र नाथ शर्मा, मदन मोहन तिवारी, अर्जुन भारतीय , शंभू नाथ झा , ए के वर्मा, दिवाकर मणि त्रिपाठी , आर एन सिन्हा एवं संजय ठाकुर नामित है। जबकि मीडिया सेलिब्रिटी अवार्ड के लिए जिले से बाहर पत्रकारिता के क्षेत्र में पहचान अर्जित करने वाले पत्रकार सम्मिलित हैं जिसमें राकेश प्रवीर ,रवि भूषण सिन्हा , प्रमोद पांडे, रवि प्रकाश, आलोक रंजन, अमरेंद्र तिवारी ,मृत्युंजय भारद्वाज , राजन दत्त द्विवेदी, अजय कुमार पांडे ,मुन्ना मिश्र सम्मिलित है । साथ ही इम्तियाज अहमद , सुशील वर्मा, सच्चिदानंद सत्यार्थी, ओजैर अंजुम , अनिल तिवारी , मुक्ति नाथ सिंह , संजय कुमार सिंह , सत्येंद्र झा व वनोद कुमार सिंह को यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित करने हेतु चयनित किया गया है। आयोजन 30 दिसंबर को होगा।

फरार चल रहे सेंट्रल बैंक दलपत विशुनपुर शाखा के सहायक प्रबन्धक पर केस दर्ज

सेंट्रल बैंक दलपत विशुनपुर शाखा के सहायक प्रबन्धक उत्पल आनंद पर केस दर्ज कर लिया गया है। आर्थिक अपराध शाखा में आरएम ने मामला दर्ज कराया है। बता दें कि सहायक प्रबंधक पर दलपत विशुनपुर ब्रांच से एक करोड़ 44 लाख और ढाका ब्रांच से 20 लाख रुपया गबन का आरोप है। इस मामले में वे फरार चल रहे हैं। बता दें कि जीविका समूहों के विभिन्न खाता से सहायक प्रबंधक ने अपने खाता में फंड ट्रांसफर कर लिया। इस मामले के खुलासे के बाद से ही वे फरार चल रहे हैं।

आदापुर में चोरी की बाइक के साथ तीन धराये

चोरी की बाइक बेचने आये दो बाइक के साथ तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पूर्व भी चार चोर को दो चोरी के बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बता दें कि इन चोरों को आदापुर थाना के ब्लॉक रोड से गिरफ्तार किया गया है।

 

Previous articleमोदी को भाई मानने वाली ब्लोच कार्यकर्ता करीमा का शव कनाडा के टोरंटो में मिला, आईएसआई पर लग रहा हत्या का आरोप, पढ़े पूरी खबर
Next articleRRB NTPC admit card 2020: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे कर सकते डाउनलोड