Home न्यूज मोतिहारी में बालिका गृह के सामने कार्टून में फेंकी मिली नवजात, जब...

मोतिहारी में बालिका गृह के सामने कार्टून में फेंकी मिली नवजात, जब तक मिलता इलाज हो गई मौत, फिर हुआ ये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर में मानवता एक बार फिर शर्मसार हो गई। किसी अज्ञात ने कार्टून में रखकर एक बच्ची एनएच 28 किनारे बालिका गृह के सामने फेंक दी।
सूचना मिलने के बाद पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन तत्काल पहुंचकर बालिका गृह मोतिहारी के सामने फेंकी हुई बच्ची को उठाया और इलाज के लिए अस्पताल लाये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद अनिकेत रंजन बालिका गृह के समक्ष पहुंचकर प्रदर्शन एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही कहा कि बालिका गृह ऐसी संस्था है जो कहीं भी बच्चीयों के साथ अन्याय होता है उसकी रक्षा करता है, लेकिन बालिका गृह के सामने ही नवजात लावारिस बच्ची को फेंक दिया जाता है, और बालिका गृह के कोई पदाधिकारी अधिकारी या कोई स्टाफ नहीं आता है, एंबुलेंस नहीं देता है कि उसे अस्पताल ले जाया जाए, नतीजा उस बच्ची की जान चली जाती है।
वही अनिकेत रंजन ने जिला प्रशासन से मांग की कि वहां के सीसीटीवी कैमरा की जांच हो एवं जो भी इसमें दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। मानवता को शर्मसार करने वाली बात है, तुरतं दुर्गा पूजा बीता है जहां बच्चीयों की लोगों ने पूजा की और कुछ दिन बाद ही एक बच्ची को जो दुर्गा का रूप होती है, महज इसलिए फेंक दिया गया कि वह एक लड़की थी, या फिर किसी ने अपना पाप छुपाने के लिए ऐसा किया। वजह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगी। बहरहाल इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Previous articleBihar SI Recruitment Exam 2021:  बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर व सार्जेंट के पदों के लिए परीक्षा की तिथि घोषित, ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
Next articleतेतरिया में डायरिया से अबतक तीन की मौत, दर्जनभर लोग बीमार, ग्रामीणों में दहशत