Home न्यूज नवयुवक सेना ने अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी चकिया को दिया अल्टीमेटम, 15 दिनों...

नवयुवक सेना ने अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी चकिया को दिया अल्टीमेटम, 15 दिनों के अंदर उप स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था हो दुरुस्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन के नेतृत्व में चकिया अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी को एक आवेदन दिया गया, जिसमे अनिकेत रंजन ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जितने भी उप स्वास्थ्य केंद्र पंचायतों में बंद पड़े है उन्हें जल्द से जल्द 15 दिनों के अंदर ताला खुलवा कर साफ सफाई करा कर कम से कम प्राथमिक उपचार की सुविधा शुरू कराई जाय।

साथ ही कहा कि बहुत ऐसी परिस्थिति में जब गांव गली में जब कोई दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक इलाज के अभाव में कई बार मरीजों की मौत हो जाती है, जिसमंे गरीब, मजदूर किसान और लाचार परिवार के ज्यादातर लोग होते है, इस लिए आगामी 15 दिनों के अंदर सभी बन्द उप स्वास्थ्य केंद्र अगर चालू नही हुआ तो अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी करने का काम करेंगे ।
मौके पर आवेदन देने में अनिकेत रंजन, आलोक उपाध्याय, विशाल सिंह, रवि पासवान, बिनोद बैठा, कुणाल शर्मा, आनंद पासवान, रोहित कुमार, मुकेश साहनी, संदीप साहनी, अभय सिंह आदि मौजूद थे।

 

Previous article71 वें संविधान दिवस पर मोतिहारी चरखा चैक से कचहरी चैक तक निकली न्याय यात्रा
Next articleबिहार में धूमधाम से शादी पर ग्रहण, बारात में बैंड-बाजे पर प्रतिबंध, 100 से अधिक लोग नहीं हो सकते शामिल