Home न्यूज नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त, मधुबन में कार से...

नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त, मधुबन में कार से 15 कार्टून शराब बरामद

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सीतामढ़ी 20वीं वाहिनी कुंडवा चैनपुर एसएसबी के जवानों ने गश्ती के दौरान पिलर संख्या 346/7 से दो किलोमीटर भारतीय क्षेत्र गुरहनवा गाँव से 110 बोतल (300)एमएल नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

साथ में एक बाइक भी जब्त की गई। जब्त बाइक सुपर स्प्लेंडर है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पताही थाना क्षेत्र के भितहरवा निवासी रियाज हुसैन(21) व अब्दुल ओकैश (19) के रूप में की गई है। जब्त शराब,बाइक एवं गिरफ्तार तस्कर को कुंडवा चैनपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। इसकी पुष्टि कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने की है।

मोतिहारीःमधुबन थाना क्षेत्र के भंगरूआ पुल के पास से एक वैगनआर कार पर लदी 15 कार्टून अंग्रेजी शराब रात्रि गस्ती के दौरान मधुबन पुलिस ने बरामद किया है।

 

Previous articleUPSC civil services exam 2020 : यूपीएसएसी सिविल सेवा के अभ्यर्थियों को मिल सकता अतिरिक्त मौका, केन्द्र सरकार ने कही यह बात
Next articleब्रेकिंगः पकड़ीदयाल के इस गांव से युवती का शव बरामद, पिस्टल संग दो बदमाश धराये