Home करेंट अफेयर्स NEP 2020 Amendments in Higher Education: UGC व AICTE जैसे स्वायत्त निकाय...

NEP 2020 Amendments in Higher Education: UGC व AICTE जैसे स्वायत्त निकाय होंगे खत्म, देश में होगा उच्च शिक्षा आयोग, जानिए अहम बातें

Neelkanth

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नई शिक्षा नीति को स्‍थापित करने की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और एआईसीटीई जैसे सभी स्वायत्त निकायों को खत्‍म कर देश में एक उच्‍च शिक्षा आयोग का गठन किया जाएगा। मेडिकल और लॉ एजुकेशन को छोड़कर अन्‍य सभी कोर्सेज के लिए एक हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया का गठन किया जाएगा। एजेंसी के मुताबिक, यह बदलाव 2021 से ही लागू होने शुरू हो जाएंगे।

उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने FICCI द्वारा आयोजित एक वर्चुअल मीट में कहा, “आप 2021 में ही कुछ बड़े बदलाव देखेंगे. इसमें सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए एक एंट्रेस टेस्‍ट, क्रेडिट बैंक का गठन जिसमें छात्र अपना अकादमिक क्रेडिट सुरक्षित रख सकेंगे आदि शामिल हैं.”

अगले साल के लिए योजनाबद्ध बदलावों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “यूजीसी, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) जैसे निकायों का विलय किया जाएगा और अगले शैक्षणिक सत्र में, हम भारत के एक हॉयर एजुकेशन कमीशन के सदस्य होंगे.” देश में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए, एक राष्ट्रीय अनुसंधान कोष का गठन भी किया जाएगा.

उन्‍होंने कहा, “सभी विश्वविद्यालय, चाहे वे निजी हों, राज्य हों या केंद्रीय हों, उनके पास कंपटेटिव फंडिंग हो सकती है. यह USA के नेशनल साइंस फाउंडेशन की तरह है. हमने इसमें कुछ और भी जोड़ा है, सामाजिक विज्ञान भी नेशनल रिसर्च फंड का हिस्सा होगा.”

Previous articleडीएलएड 2020-22ः बिहार बोर्ड ने अपना निर्णय बदला, अब पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत ट्रेनिंग काॅलेजों में डीएलएड कोर्स में नामांकन
Next articleभारतीय नौसेना में शामिल होंगी 38 नई ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें, बढ़ेगी सामरिक ताकत