Home न्यूज केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर की अगुवाई में किसान नेताओं संग बातचीत...

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर की अगुवाई में किसान नेताओं संग बातचीत शुरू, प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची शाहीनबाग की दादी पुलिस हिरासत में

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा से आए हजारों किसानों का पिछले पांच दिनों से हल्ला बोल जारी है। देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर हजारों किसान पिछले पांच दिनों से धरना पर डटे हैं और आज उनके प्रदर्शन का छठा दिन है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं को कोविड-19 महामारी एवं सर्दी का हवाला देते हुए तीन दिसंबर की जगह आज यानी मंगलवार को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है ये बातचीत दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में हो रही है।

 

विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ किसान नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक में 35 किसान नेता शामिल हैं। वहीं सरकार को किसानों से सकारात्मक बातचीत की उम्मीद है।

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ उनका यह धरना सोमवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। इन कानूनों के बारे में किसानों को आशंका है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा। किसानों के प्रदर्शन की वजह से सिंघु और टिकरी बॉर्डर बंद है, वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर ठोस बैरिकेडिंग की गई।
शाहीन बाग की दादी भी किसानों के प्रदर्शन में पहुंचीं, पुलिस ने हिरासत में लिया
किसानों के प्रदशर्न में शामिल होने शाहीन बाग की दादी (बिलकिस दादी) भी पहुंचीं। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। इससे पहले उन्होंने खुद को किसान की बेटी बताकर आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया था।

 

Previous articleबिहार के सिवान में सनकी पति ने पत्नी व पांच बच्चों को धारदार हथियार से काटा, चार बच्चों की मौत, बेटी व पत्नी की हालत गंभीर
Next articleबिहार के सुपौल में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया एएसआई, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई फिर उठक-बैठक लगवाई