Home न्यूज संविधान दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने मोतिहारी की सड़कों पर निकाली साइकिल...

संविधान दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने मोतिहारी की सड़कों पर निकाली साइकिल रैली

मोतिहारी। अशोक वर्मा
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी. द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने झंडा दिखाकर रवाना किया।

 

रैली में शामिल होकर और साइकिल चला कर पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कैडेटों की हौसला अफजाई की और भारत के संविधान के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की। कैडेटों की यह रैली राजाबाजार से चलकर बलुआ बाजार,चांदमारी चैक, जॉनपुल चैक,मीनाबाजार गांधी चैक,नगर थाना,अस्पताल होते हुए गांधी मैदान में जाकर समाप्त हुई।विदित हो कि इसके पूर्व भी कैडेटों द्वारा एक रैली और मोटरसाईकल रैली का आयोजन किया जा चुका है।
इस रैली में एम. एस.कॉलेज, एल.एन. डी.कॉलेज, एस.एन. एस.कॉलेज, एस.के. एस. वीमेंस कॉलेज,जिला स्कूल,गोपाल साह उच्च विद्यालय तथा एम. जे.के.गर्ल्स इंटर कॉलेज के कैडेटों ने सक्रिय भागीदारी की। इन कैडेटों का कुशल नेतृत्व सूबेदार हीरा बहादुर गुरुंग, नायब सूबेदार दुर्गा सिंह.बी. एच.एम.सी.बी.आले,हवलदार जस बहादुर गुरुंग,हवलदार वीर बहादुर गुरुंग,सीनियर अंदर अफसर सर्वेश कुमार,प्रीति कुमारी तथा प्रीतम कुमार ने किया।

Previous articleपीपराकोठी में ट्रकों की टक्कर में उपचालक की मौत, गाड़ी छोड़ चालक फरार
Next articleभाजपा विचार संगठन ने सूर्यपुर में मनाया बाबा साहब परिनिर्वाण दिवस