Home खेल सांसद खेल स्पर्धाः मोतिहारी में 27 फरवरी से लगने वाला है खेल...

सांसद खेल स्पर्धाः मोतिहारी में 27 फरवरी से लगने वाला है खेल का महाकुंभ, इनको मिलेगा मौका, सांसद ने की तैयारी की समीक्षा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला अतिथि गृह, मोतिहारी में सांसद, बेतिया, संजय जायसवाल एवं जिलाधिकारी, शीर्षक कपिल अशोक द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत दिनांक 27 फरवरी से 27 मार्च 2022 तक आयोजित होने वाले सांसद खेल स्पर्धा की तैयारी को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सांसद द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बताया गया कि बिहार राज्य में पहली बार सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन कराया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 27 फरवरी 2022 को रक्सौल में किया जाएगा।
जिसमें उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग डॉक्टर आलोक रंजन तथा विधायक श्रेयसी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
सांसद द्वारा यह भी बताया गया कि इस स्पर्धा में पश्चिम चंपारण जिले के अलावा पूर्वी चंपारण जिले के भी पांच प्रखंडों रक्सौल ,सुगौली , छौड़ादानो ,बंजरिया एवं बनकटवा में खेल स्पर्धा आयोजित किए जाएंगे तथा इसमें तीनों श्रेणियों में सिर्फ उन्हीं प्रखंडों के निवासी लड़के एवं लड़कियों को ही भागीदारी का अवसर प्राप्त होगा।

– विदित हो कि यह स्पर्धा तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी । जिसमें पहली श्रेणी 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के होंगे , दूसरी श्रेणी 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के होंगे तथा तीसरी श्रेणी 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे…
– इसमें आवेदन हेतु इच्छुक लड़के एवं लड़कियां निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन अपने आधार कार्ड की स्व अभिप्रमाणित प्रति तथा उनके शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होने के संबंध में एक स्वघोषणा पत्र के साथ समर्पित करेंगे।
– इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी या जिला शिक्षा पदाधिकारी या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
-सांसद खेल स्पर्धा के तहत कुल 7 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 200 मीटर, पंद्रह सौ मीटर , शॉट पुट ,जैवलिन थ्रो, लंबी कूद, कबड्डी एवं रस्साकशी की स्पर्धा आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सांसद खेल स्पर्धा हेतु पूर्वी चंपारण जिले में सफल आयोजन हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में श्रम अधीक्षक, राकेश रंजन को नामित किया गया है तथा उनके उनके साथ सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, धीरज कुमार तथा जिला समादेष्टा होमगार्ड ,डॉ अशोक कुमार प्रसाद भी रहेंगे।
इसके अतिरिक्त उक्त स्पर्धा में महिलाओं की भागीदारी भी बराबर की होगी, जिसके लिए वरीय उप समाहर्ता, मेघा कश्यप तथा दीपशिखा को भी जिला स्तरीय कमेटी में रखा गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी समिति ,खेल मैदान प्रबंधन समिति आदि का गठन करने का निर्देश दिया गया।
सांसद द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित पांचों प्रखंडों के सभी स्कूलों से हर स्पर्धा में कम से कम 5 लड़के एवं लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि स्पर्धा हेतु निर्धारित तिथियों के 1 दिन पूर्व तथा 1 दिन बाद तक वहां पूर्ण रूप से तैयार मेडिकल टीम ,डॉक्टर, फिजियोथैरेपिस्ट , फर्स्ट एड किट एवं एंबुलेंस के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे…
नगर कार्यपालक पदाधिकारी रक्सौल ,सुगौली एवं ढाका तथा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल तथा चलंत शौचालय की व्यवस्था करेंगे…
श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जिला स्तरीय टीम के साथ रक्सौल एवं सुगौली के मैदानों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। तथा विभिन्न स्पर्धाओं हेतु ग्राउंड की तैयारी करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी के नेतृत्व में पीटी टीचर एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों की टीम बनाकर उन्हें समुचित दिशा निदेश दे दिया गया है…
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रखंड वार अंपायर एवं रेफरी आदि की सूची तैयार कर ली गई है…
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को दिव्यांगों के लिए भी एक स्पर्धा का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
जबकि 27 फरवरी को रक्सौल में प्रातः में होने वाले मैराथन की तैयारी का जिम्मा जिला समादेष्टा होमगार्ड को दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्पर्धा के सफल संचालन हेतु एसएसबी के जवान , नेहरू युवा केंद्र एवं एनसीसी के वॉलिंटियर्स की सहायता लेने तथा उन्हें स्वयंसेवक के रूप में स्पर्धा के दौरान उपस्थित रहने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पत्र भेजने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया…
जिलाधिकारी के द्वारा वरीय उप समाहर्ता मेघा कश्यप तथा दीप शिखा को महिलाओं से जुड़े स्पर्धा हेतु जीविका ,आईसीडीएस ,प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षिकाओं एवं महिला शिक्षिकाओं को भी प्रखंड स्तरीय टीम में जोड़ने का निर्देश दिया गया।
सांसद महोदय के द्वारा बताया गया कि स्पर्धा का आयोजन रक्सौल प्रखंड में 27 फरवरी को , सुगौली प्रखंड में 2 मार्च को ,बनकटवा प्रखंड में 4 मार्च को, बंजरिया प्रखंड में 9 मार्च को तथा छौड़ादानों प्रखंड में 11 मार्च को किया जाएगा।
यदि विभिन्न स्पर्धाओं में आवेदन अधिक संख्या में आते हैं तथा प्रतिभागियों की संख्या यदि ज्यादा होती है तो उस स्थिति में 2 दिनों तक यह कार्यक्रम किया जाएगा और निर्धारित तिथि के 1 दिन पूर्व ही विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी -सह- नजारत उप समाहर्ता, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला समादेष्टा होमगार्ड, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला विधि प्रशाखा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ढाका, आदि उपस्थित थे।

Previous articleब्रेकिंगः कोटवा में बगीचे से युवक का शव बरामद, मृतक की पत्नी ने अपने एक ग्रामीण को किया आरोपित
Next articleगन्ना मंत्री ने चीनी मिल के 31 लाभुकों के बीच किया बकाया राशि का भुगतान, मौजूद रहे डीएम