Home न्यूज मोतिहारीः डीएम का सख्त निर्देश, राशन वितरण में न हो गड़बड़ी, एसडीओ...

मोतिहारीः डीएम का सख्त निर्देश, राशन वितरण में न हो गड़बड़ी, एसडीओ को माॅनिटरिंग का जिम्मा, अलाव जलाने का भी निर्देश

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी और एमओ के साथ बैठक कर पीडीएस डीलर द्वारा अनाज वितरण की अनुमंडल वार गहन समीक्षा की।

लाभुकों को पीडीएस द्वारा अनाज उपलब्ध कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को समीक्षा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। सभी एमओ को ट्रांसपेरेंसी के साथ अनाज वितरण कराने का आदेश दिया, साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जिले में हाड़ कंपाती ठंड को देखते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अलाव जलाने व कंबल वितरण का निर्देश दिया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। बता दें कि राशन वितरण में धंाधली की लगातार शिकायतें आ रही है। आज ही सुगौली में ग्रामीणों ने डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया था। ऐसे में देखना है कि डीएम का यह आदेश कितना कारगर साबित होता है।

 

Previous articleहर हाल में जिले में कायम रहे विधि-व्यवस्था, समीक्षा के बाद आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश
Next articleमोदी को भाई मानने वाली ब्लोच कार्यकर्ता करीमा का शव कनाडा के टोरंटो में मिला, आईएसआई पर लग रहा हत्या का आरोप, पढ़े पूरी खबर