
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस भले ही बाइक व साइकिल गश्ती का दावा कर ले, मगर साल के अंतिम दिन मोतिहारी में एक दिन में दो जगह गोलीबारी हुई। पहली घटना में बेखौफ बदमाशों ने अतिव्यस्त गायत्री मंदिर चैके समीप एक ठेकेदार की गोलीमार हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार के सिर में गोली मारी है। गोली लगने के बाद अतिगंभीर हालत में ठेकेदार को सदर अस्पताल ले जाया गया, मगर जानकारी के अनुसार उनकी मौत हो गई।
घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना नगर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर चैके के तीसरी घाट के समीप की है। सूचना मिलते ही मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।
मृत ठेकेदार रंजीत सिंह वार्ड पार्षद मदन सिंह के छोटे भाई बताये जाते हैं। जानकारी के अनुसार बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार के सिर को निशाना बनाया है। हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। वैसे घटना के बाद शहर में सनसनी मच गई। लोगबाग चर्चा कर रहे हैं बदमाश अब कानून व्यवस्था को ठेंगे पर रख रहे हैं। पुलिस डाल-डाल तो बदमाश पात-पात चल रहे हैं। वैसे बताया जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर इनकी हत्या की गई है।