
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल अपराधियों ने 30 लाख की फिरौती के लिए मेहसी के वार्ड 14 के वार्ड पार्षद का अपहरण कर लिया था. इसके मामले को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी.
अंतत मोतिहारी पुलिस ने अपहृत को मुजफ्फरपुर से बरामद कर लिया. मोतिहारी पुलिस की टेक्निकल और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 24 घण्टे के अन्दर मुजफ्फरपुर से वार्ड पार्षद को मुक्त कराया गया है.
वहीँ इस मामले में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. मिली जानकरी के अनुसार आज ही वार्ड पार्षद का अपहरण किया गया था. पुलिस गिरफ्तार अपहरणकर्ता से पूछताछ में जुटी हैं.
उधर वार्ड पार्षद के मुक्त हो जाने के बाद परिजनों ने राहत की साँस ली है. पुलिस वार्ड पार्षद की बरामदगी को बड़ी सफलता मान रही है.