
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के गोपालपुर स्थित एक मकान में शनिवार की रात हुई चोरी के बाद एक आरोपी को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौरी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार शिवम कुमा उर्फ महाकाल गोपालपुर स्थित एक क्लिनिक में नौकरी कर रहीं एक नर्स का बेटा है। वह पश्चिमी चम्पारण के रूलही का मूल निवासी है। सीसीटीवी फुटेज से इसकी पहचान हुई है।
दो अन्य की है तलाश-
- नेपाली उर्फ विकास
- रवि कुमार
इस संबंध में मकान मालिक अमन कुमार ने नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन उन्होंने बताया कि वे अपने पिता के इलाज के लिए पटना गए थे। बीती रात चोरों ने उनके घर में घुसकर 30 हजार रुपए नकद व टीवी की चोरी कर ली थी। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का खंगाला। बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शिवम उर्फ महाकाल की पहचान कर ली गई। तत्काल उसको दबोच लिया गया। उसने पूछताछ में दो अन्य नेपाली उर्फ विकास व रवि कुमार का नाम बताया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
मुफस्सिल पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा-
इधर मुफस्सिल पुलिस ने बताया है कि चोरी के अन्य मामले में सलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में बसतपुर निवासी पप्पू कुमार व दिनेश कुमार शर्मा का नाम शामिल है।