
– 5 देसी पिस्तौल, 5 कारतूस, 11 बाइक, 2 किलो चरस व मोबाइल बरामद, चिरैया के आमगाछी में छापेमारी में मिली सफलता
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे 13 अपराधियों को हथियार संग दबोच लिया है। इनके पास से 5 देसी पिस्तौल, 5 कारतूस, 11 बाइक, 2 किलो चरस व मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने चिरैया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव के गौरैया बाबा मंदिर के पास छापेमारी कर उक्त गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार अपराधियों ने कई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चिरैया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव के गौरैया बाबा मंदिर के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी इक्कठा हुए है। त्वरित कार्रवाई करते हुए घोड़ासहन थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र व छौड़ादानो थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आदापुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार, चिरैया इंद्रजीत पासवान, दरपा ज्वाला सिंह, लखौरा राजेश कुमार व तकनीकी शाखा टीम का गठन किया गया. गठित एसआईटी टीम ने छापेमारी कर 13 अपराधियों को 5 देसी पिस्तौल, 5 गोली,11 बाइक ,दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियो ने पूछताछ में कई घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बड़ा खुलासा किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में राधेश्याम यादव लखौरा, विक्की कुमार चिरैया, विक्की तिवारी, कृष्णा कुमार चिरैया, बिटू कुमार सिंह शिकारगंज, रंजीत कुमार लखौरा, गोलू कुमार शिकारगंज, आशीष रंजन कुमार मधुबन, सुशील सिंह, अनिल कुमार, पप्पू साह पकड़ीदयाल, अंशु शरण कुमार घोड़ासहन व विजय कुमार पताही शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों पर घोड़ासहन, चिरैया व मुफ्फसिल थाना में 11 गंभीर कांड अंकित है.