Home न्यूज मोतिहारीः प्रभारी डीएम की मौजूदगी में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित, आपात...

मोतिहारीः प्रभारी डीएम की मौजूदगी में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित, आपात स्थिति में इन नंबरों पर कर सकेंगे फोन, मिलेगी सहायता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशामक पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि आग से बचाव हेतु जिला प्रशासन तत्पर है। वही जनप्रतिनिधि से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का करे आयोजन तथा लोगों को आग से बचाव हेतु जागरूक करें। उक्त कार्यशाला में जिले के सभी अधिकारियों एवं गणमान्य मुखिया गण जनप्रतिनिधि गण सहित कर्मचारियों ने भाग लिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रियरंजन राजू ने अग्नि से बचाव हेतु उपायों के बारे में जानकारी दी।
अग्निशामक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आए दिन गर्मी के मौसम में अग्नि से बचाव के लिए एहतियात बरतें। वही कार्यशाला के बाद उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को ले अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
वही प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोन ावायरस संक्रमण के कारण इस वर्ष बिहार दिवस का आयोजन सरकार के दिशा निर्देश के अनुपालन करते हुए बिहार दिवस का आयोजन किया जाएगा। श्री सिंह ने पूर्ण जिले वासियों को बिहार दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं एवं बिहार के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए आने वाले स्वर्णिम भविष्य में अपना योगदान एवं सहभागिता दे।

अग्निशामक विभाग पूर्वी चंपारण मोतिहारी द्वारा जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जसका नंबर इस तरह है।
अग्निशामालय मोतिहारी – 06252232911, 7485805980, 7485805981
अग्निशामालय रक्सौल – 7485805982,7485805983
अग्निशामालय चकिया – 7485805984, 7485805985
अग्निशामालय अरेराज-7485805986, 7485805987
अग्निशामालय सिकरहना – 7485805988, 7485805989
अग्निशामालय पकड़ीदयाल – 7485805990, 7485805991

Previous articleवाल्मीकिनगर में बाल्मीकि परिवार के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित
Next articleब्रेकिंग न्यूज मोतिहारी: कोटवा में बाइक चोर गिरोह के चार धराये, सुगौली में दीवार गिरने से दो की मौत, भाजपा नेता के भाई से मांगी रंगदारी, बढ़ा कोरोना ग्राफ