Home न्यूज मोतिहारीः धान अधिप्राप्ति में न हो किसानों को कोई परेशानी, तुरंत शुरू...

मोतिहारीः धान अधिप्राप्ति में न हो किसानों को कोई परेशानी, तुरंत शुरू करें खरीदारी, 48 घंटे के अंदर करें भुगतान

– जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला टास्क फोर्स की बैठक कर धान अधिप्राप्ति की गहन समीक्षा की


मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला टास्क फोर्स की बैठक कर धान अधिप्राप्ति की गहन समीक्षा की। जिला कृषि पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय हेतु किसानों के रजिस्ट्रेशन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा पैक्स और मिलरों का टैगिंग आवश्यक रूप से पूर्व से ही कर दें। कहा कि 48 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान सुनिश्चित करे। किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। .

-जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे तुरंत सुविधा केंद्र या प्रखंड कार्यालय में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें और धान नजदीक के पैक्स को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
-1888 रुपए ए ग्रेड धान का कीमत दिया जाएगा और 1868 रुपए सामान्य धान का कीमत होगा …..
-सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कृषि समन्वयक किसानों का रजिस्ट्रेशन बहुत ही जरूरी है ।
-रजिस्टर्ड किसान से ही धान का क्रय किया जाएगा।
-किसान अपना धान बिचैलिए के हाथ में ना बेच कर सीधे सरकारी क्रय केंद्र पर बिक्री करें और अपने धान की राशि प्राप्त करें।
-जिसे सुनिश्चित करना पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है और डाटा एंट्रीऑपरेटर किसानों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र करेंगे। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई और कोताही नहीं करेंगे।
-सभी वरीय पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और पैक्सों के साथ बैठक कर इसे सुनिश्चित कराएंगे।
-इस जिले का 8 लाख मैट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित है। जिसे हर हाल में पूरा करना है। 10 एमटी प्रतिदिन धान का आवश्यक रूप से क्रय किया जाना पैक्स का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित है।
-जिलाधिकारी ने किसान निबंधन के लिए प्रति ब्लॉक में कैंप लगाने का निर्देश दिया है…..
जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी मिलों का सत्यापन और रजिस्ट्रेशन करा दें।
इस जिले में 43 मिलर हैं, अभी तक 34 मिलर का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिलाधिकारी ने सभी मिलरों को भी निर्देश दिया है कि अपना अपना रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से कराएं.।
सभी पैक्स अध्यक्ष ऑनलाइन किसान को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करें और उस में सहयोग प्रदान करें और धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों से वार्ता करें।
-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री रविंद्र नाथ चैधरी ,जिला सहकारिता पदाधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम ,जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, डीआईओ समेत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous articleमोतिहारीः पूर्वी चंपारण में 7 चरणों में हो सकते पंचायत चुनाव, डीएम ने विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर दिए तैयारियों के निर्देश
Next articleमोतिहारीः भारत बंद के दौरान माले ने लाठी-डंडों संग निकाला आक्रोशपूर्णण, चार घंटे तक एनएच किया जाम, दुकानें खुली रहीं