Home न्यूज मोतिहारीः डीएम ने सदर अस्पताल डेडिकेटेड कोविड सेंटर का लिया जायजा, दिए...

मोतिहारीः डीएम ने सदर अस्पताल डेडिकेटेड कोविड सेंटर का लिया जायजा, दिए ये जरूरी निर्देश

मोतिहारी। अशोक वर्मा

पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के बेहतर सुविधा एवं विधि व्यवस्था निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में भी जिले के अंदर विभिन्न अनुमंडल से लेकर मुख्यालय में चल रहे कोविड सेंटरो पर लगातार सघन निरीक्षण कर रहे हैं तथा इस महामारी के दौर में अपने अधिकारी और कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ा रहे हंै।
जिलाधिकारी महोदय ने पदाधिकारियों एवं डॉक्टर को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हंै। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन कक्ष में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं डॉक्टर के साथ आवश्यक बैठक कर सभी की राय भी ली और इस चुनौती भरे दौर का सामना करने को कहा। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से पूर्ण विश्वास और लगन से पेशेंट की सेवा करने और इलाज करने को कहा ।
उन्होने कहा कि हम सभी मे वर्तमान समय सेवा की भावना होनी चाहिए, जिससे आम लोगों एवं भर्ती मरीजों का मनोबल बना रहे तथा किसी भी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी नही हो।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, पीपीइ कीट, मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश दिया। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, डॉक्टर सहित प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous articleमंत्री सुनील कुमार को पूर्वी चंपारण व नितिन नवीन को मिला पश्चिमी चंपारण का प्रभार, सीएम नीतीश ने मंत्रियों को बनाया जिले का प्रभारी
Next articleडीएम ने दवा दुकानदारों संग की बैठक, कहा- कोरोना की जरूरी दवाओं की जिले में नहीं हो पाए किल्लत