Home न्यूज मोतिहारीः होली व शब-ए-बरात को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक, कहा- शांति...

मोतिहारीः होली व शब-ए-बरात को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक, कहा- शांति भंग करने वालों पर सख्त एक्शन, जानिए मुख्य बातें

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में डीआरसीसी भवन, मोतिहारी में होली एवं शब-ए-बारात के विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने पर्व में मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। कहा कि पर्व के दौरान खलल पैदा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व के दौरान कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि एसएसबी कीे टीम के माध्यम से छापेमारी कर शराब के कारोबारी को गिरफ्तार करें। कहा कि पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगा।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो या वीडियो पोस्ट करने वालो पर कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को पर्व की शुभकामनाएं दी। वही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को पर्व के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को पर्व के मद्देनजर गश्ती करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सहित प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous articleब्रेकिंगः पुत्री के प्यार में बाधक बने पिता तो प्रेमी संग मिलकर रच डाली खतरनाक साजिश, रामबाबू मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Next articleBPSC 66th prelims result 2021 : बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी