
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सोशल मीडिया ने हमें एक-दूसरे के करीब लाया है तो वहीं इसके माध्यम से साइबर फ्राडों की सक्रियता भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर एक नये तरह की ठगी का सिलसिला चल पड़ा है। आजकल ठग किसी भी व्यक्ति का क्लोन फेसबुक आइडी बनाकर उनके जानपहचान वाले लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं। साइबर अपराधियों के रडार पर अब आम लोग ही नहीं पुलिस पदाधिकारी भी है। साइबर अपराधियों द्वारा अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश का फेसबुक एकाउंट हैक कर मैसेंजर से मित्रों से रूपये की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है।
डीएसपी प्रकाश ने बताया की साइबर अपराधियों ने उनके फेसबुक एकाउंट को हैक कर मित्रों से रुपये की मांग की है। उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ के एक मित्र द्वारा सोमवार की रात्रि सूचना दी गई की फेसबुक मैसेंजर से रुपये की मांग की जा रही है। वहीं कई फेसबुक मित्रों द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जाने की बात बतायी गई। डीएसपी प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
फेसबुक हैक करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. वही फेसबुक पर एकाउंट हैक होने की सूचना देते हुए सभी मित्रों से पैसा मांगने वाले से सचेत रहने की अपील की गई है.