Home न्यूज मोतिहारीः हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ता सह मतदाता सम्मान समारोह का...

मोतिहारीः हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ता सह मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
पूर्वी चंपारण के 12 विधानसभा सीटों में दस पर एनडीए के ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में मोतिहारी नगर के वार्ड संख्या 04 स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी के मोतिहारी विधानसभा के कार्यकर्ता सह मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में हुआ।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री डॉ०लालबाबू प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम में मोतिहारी विधायक सह पूर्व कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी से कार्य किया और जीत का सेहरा अपने माथे पर बाँधा। जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मोतिहारी सांसद अभिभावक राधामोहन सिंह के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही यह चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि चुनाव में जितनी भूमिका नेताओं की रही उससे कहीं अधिक भूमिका कार्यकर्ताओं की रही।
कार्यक्रम में हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान,विधान परिषद सदस्य बबलू गुप्ता, राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाजपा राजेन्द्र गुप्ता,जिलाध्यक्ष जदयू भुवन पटेल सहित अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं की भूमिका को सर्वोपरि बताते हुए मोतिहारी विधायक का अभिनंदन किया।
उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्र,विनय कुमार वर्मा,जदयू नेता दीपक पटेल, वीआईपी के युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय चैधरी,भाजपा प्रवक्ता द्वय अरुण गुप्ता एवं संजीव सिंह,मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद,सह प्रभारी आमीर जावेद,नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेंद्र प्रसाद,नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव,जिला परिषद उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह,जिला पार्षद गणेश कुमार सिंह,डॉ०अरुण मिश्रा,अजय चैधरी,कुणाल पटेल,सरदार मंजीत सिंह,भोला गुप्ता सहित मोतिहारी विधानसभा के भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष एवं अन्य दायित्वधारियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Previous articleएमपी में फिर आया लव जिहाद का मामला, पहले उमेश बनकर की शादी, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव
Next articleकिसान आन्दोलन के समर्थन में मोतिहारी की सड़कों पर बिहार नवयुवक सेना का प्रदर्शन