Home न्यूज मोतिहारीः स्कूल खोलने के आदेश के बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की 21...

मोतिहारीः स्कूल खोलने के आदेश के बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की 21 को होने वाली भूख हड़ताल स्थगित, प्रशासनिक कार्रवाई पर जताया एतराज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर ,पूर्वी चंपारण ने बिहार सरकार के विद्यालयों को खोलने के आदेश का सहृदय स्वागत किया है। बिहार सरकार के इस निर्णायक फैसले का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार व जिला सचिव संतोष रौशन ने कहा कि सरकार के इस सकारात्मक फैसले से अब बिहार के हम नागरिकों में सरकार के प्रति विश्वास कायम होगा।

साथ ही अब जिले के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं एवं अन्य गैर कर्मियों को रोजगार के लिए राज्य पलायन तथा रोजगार परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा, साथ ही बिहार सरकार के द्वारा 4 जनवरी से विद्यालय खुलने की निर्णय के आलोक में एसोसिएशन द्वारा आगामी 21 दिसंबर को आयोजित होने वाली एक दिवसीय भूख हड़ताल को तत्काल स्थगित कर दिया गया है।

प्रशासन की कार्रवाई पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जताया एतराज

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर पूर्वी चंपारण’ ने जिला प्रशासन द्वारा निजी विद्यालय संघर्ष मोर्चा में शामिल अमन कुमार राज एवं आनंद कुमार ज्योति पर कतिपय कारणों से किए गए प्राथमिकी पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार एवं सचिव संतोष कुमार रौशन ने कहा है कि हमारे दोनों सदस्य कुशल विद्यालय संचालक होने के साथ शांतिप्रिय एवं कानून को मानने वाले लोग हैं , और संवैधानिक तरीके से प्रशासन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए रैली का आयोजन किया था, एसोसिएशन ने कहा है कि हर परिस्थिति में अपने दोनों सदस्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ खड़ा है, तथा प्रशासन से निवेदन किया है कि न्यायोंचित जांच करते हुए दोनों सदस्यों को प्राथमिकी से मुक्त किया जाए। इस कार्रवाई को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष एनके राही ,जिला संयोजक शिवकिशोर सिंह ,विधि सलाहकार कौशल किशोर, कोषाध्यक्ष अभय मिश्रा ,कुमार कृष्ण नन्दन,नगर अध्यक्ष राजीव रंजन,मृत्युंजय कुमार मिश्रा बंजरिया अध्यक्ष विजय कुमार आदि ने भी निंदा की है।

Previous articleरक्सौल स्टेशन पर आरपीएफ के सहयोग से चला बाल मजदूरी व मानव व्यापार रोकने को जागरूकता कार्यक्रम
Next articleचीन नहीं अब बिहार में भी कांच का पुल, CM नीतीश ने लिया निर्माणाधीन नेचर सफारी का जायजा, कही यह अहम बातें