
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गांधी सेतु पर सड़क हादसे में मोरवा से विधायक रणविजय साहू सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है पटना के गांधी सेतु पर उनकी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गनिमत यह रही इस बड़े हादसे में विधायक रणविजय साहू और उनका परिवार को चोटें नहीं आई है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। ये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खासमखास बताये जाते हैं।
-मामले में मिली जानकारी के अनुसार राजद विधायक व बिहार तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू इनोवा गाड़ी से परिवार के साथ घर जा रहे थे। इस दौरान गांधी सेतु पर उनकी गाड़ी को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी गाड़ी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मोरवा विधायक पूरी तरहे से सुरक्षित हैं। रणविजय साहू ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
मोरवा विधायक मंगलवार को अपहृत चावल व्यवसायी भाईयों के विषय पर तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने चावल व्यवासायी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की थी। रणविजय साहू को लालू परिवार का नजदीकी माना जाता है।