
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सीतामढ़ी जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े स्थानीय साहू चैक के समीप स्थित बेलस्टार माइक्रो फाइनेंस के कार्यालय में कर्मी को बंधक बना लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद घटना साफ साफ समझ मे आ जाएगी कि किस तरह दिन के तकरीबन 3 बजे सबसे व्यस्त इलाके में बेखौफ अपराधी बैंक में दाखिल होते हैं और हथियार का भय दिखा फाइनेस कर्मी को बंधक बना गल्ले से 4100 रुपया समेत टैब और मोबाइल फोन की लूट कर चंपत हो जाते हंै. घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को आइना दिखा दिया है। बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।