फिल्मी दुनिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मेरे देश की धरती मिर्जापुर में अपनी बेहतर अदाकारी का जलवा दिखाने वाले दिव्येंदु बरूआ की नई फिल्म है।
जिसकी रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। डॉ .श्रीकांत भासी प्रचारित कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने रुमेरे देश की धरती के फर्स्ट लुक का अनावरण किया है। इसमें दिव्येंदु, अनुप्रिया गोयनका और अनंत विधान मुख्य भूमिका में है। फराज हैदर द्वारा निर्देशित…व वैशाली सरवणकर द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल 11 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली है। तो इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को देखने के लिए तैयार हो जाएं।
जिसकी रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। डॉ .श्रीकांत भासी प्रचारित कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने रुमेरे देश की धरती के फर्स्ट लुक का अनावरण किया है। इसमें दिव्येंदु, अनुप्रिया गोयनका और अनंत विधान मुख्य भूमिका में है। फराज हैदर द्वारा निर्देशित…व वैशाली सरवणकर द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल 11 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली है। तो इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को देखने के लिए तैयार हो जाएं।