
– खाली कराई गई जगहों पर फिर किया अतिक्रमण तो लगेगा जुर्माना, दर्ज होगी प्राथमिकी
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मोतिहारी शहर एवं इसके आसपास स्थित क्षेत्रों को समेकित एवं सुनियोजित रूप से विकसित करने के उद्देश्य से मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर मोतिहारी आयोजना क्षेत्र की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मोतिहारी नगर क्षेत्र का सीमांकन किया गया।
जिलाधिकारी श्री अशोक ने बैठक में आए सदस्यों से आवश्यक विचार विमर्श और सुझाव प्राप्त किए।
जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अतिक्रमण खाली कराई गई जगहों पर जिनके द्वारा भी अतिक्रमण किया जाता है, उनसे दंड स्वरूप राशि वसूल की जाए और उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाय। आरसीडी के अभियंता, एनएचएआई के अभियंता को सड़कों का चैड़ीकरण, जहां अंडरपास की आवश्यकता हो वहां अंडरपास वनवाएं। लोहिया पुल का जीर्णोद्धार करा दे। जिलाधिकारी ने कहा इंडस्ट्रियल टाउन और एजुकेशनल टाउन बनाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्य से संबंधित मॉनिटरिंग का कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर की मरम्मत एवं सड़कों के बीच आने वाले सभी पोल का शिफ्टिंग तुरंत कराने का निर्देश दिया। शहर के सौंदर्यीकरण एवं शहर की सफाई को ले जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शहर में पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु जमीन चिन्हित करने को ले अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष, सहायक पुलिस अधीक्षक, नजारत उप समाहर्ता, डीआरडीए डायरेक्टर, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बुडको, आरसीडी, एनएचएआई, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य विभागों के तकनीकी पदाधिकारी समेत गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत नगर परिषद के सचिव सदस्यगण स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्षध्सचिव सदस्य गण, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष,सचिव समेत गणमान्य नागरिक मौजूद थे।