Home न्यूज एम.एन कोचिंग सेंटर में सामारोह आयोजित कर मैट्रिक टाॅपरों को किया गया...

एम.एन कोचिंग सेंटर में सामारोह आयोजित कर मैट्रिक टाॅपरों को किया गया सम्मानित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के मठिया जिरात ईदगाह के समिप स्थित एम.एन. कोचिंग सेंटर के छात्रों ने बिहार बोर्ड 2021 में शानदार सफलता हासिल की है। इसको लेकर शनिवार को संस्थान परिसर में एक सामारोह आयोजित कर सभी छात्रों को मेढल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एम.एन. काईट्स सर ने कहा की संस्थान के 60 में से 45 छात्रों प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने में सफलता हासिल की है। इनमे से दर्जन भर से अधिक बच्चों के 400 से अधिक नंबर है। उन्होने कहा की हर साल उनका संस्थान मैट्रिक परिक्षा में बेस्ट रिजल्ट देता आया है।

संस्थान के कुछ टाॅपर छात्र

नाम              अंक
हैदर अली       441
प्रविण कुमार    436
सेराज आलम   434
शाहिद अनवर   229
राशिद आलम   426
राशिद           415
नौशाद आलम  403
मोहम्मद अली  398

Previous articleमोतिहारीः तुरकौलिया में शिविर लगाकर हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
Next articleपूर्वी चंपारण में मिले साल के सर्वाधिक 49 कोरोना पाॅजिटिव, डीएम ने बैठक कर जारी किए निर्देश