Home न्यूज गांधी जयंती पर समाज में भाईचार को लेकर रखा गया सामूहिक उपवास

गांधी जयंती पर समाज में भाईचार को लेकर रखा गया सामूहिक उपवास

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गाँधी जयन्ती के अवसर पर हर साल की भाँति 31 वर्षों से बापू की पूजा – अर्चना गाँधी भक्त , योगेन्द्र प्रसाद कनौजिया द्वारा होता रहा है । श्री कनौजिया द्वारा दिव्यांग आश्रम हनुमानगढ़ी में प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक उपवास व बापू के तीन बन्दर का दृश्य दिखाया गया ।

 

तीन बन्दर में धवन कुमार , आशिष कुमार , लक्ष्मी कुमारी भाग लिया । उपवास रखने का मूल्य उद्देश्य समाज में भाईचारा , साम्प्रदायिक एकता , बना रहे । 1946 में गांधी जी से किसी ने पूछा कि युद्ध कैसे रोका जा सकता है और किस तरह शांति पूर्ण विश्व व्यवस्था कायम की जा सकती है ? उनका उत्तर मुझे जरा भी संदेह नहीं कि जब तक बड़े शहर शोषण की अपनी प्रवृत्ति और हिंसा की भावना का परित्याग नहीं करते दुनिया में शांति कायम होने की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती ।

Previous articleगांधी जयंती पर चरखा पार्क में शहरवासियों ने रखी मौन सभा, पूर्व मंत्री समेत इन लोगों ने की शिरकत
Next articleगांधी जयंती पर कांग्रेस कमेटी ने बंजरिया पंडाल में महात्मा को किया याद, शास्त्रीजी को भी दी गई श्रद्धांजलि