Home न्यूज मोतिहारी में सेवा संकल्प के साथ मंगल सेवा समिति का हुआ गठन,...

मोतिहारी में सेवा संकल्प के साथ मंगल सेवा समिति का हुआ गठन, केदार सिंह बने समिति के संरक्षक

मोतिहारी। अशोक वर्मा
हिंदू नवजागरण मंच के तत्वावधान में मंगल सेवा समिति का गठन गांधी चैक स्थित होटल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं समिति की घोषणा जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री ने की। समिति के संरक्षक मंडल सदस्य केदार सिंह, दीपक कुमार, अनिल मिश्र, नन्दलाल राम, रुबी सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, शंभू जयसवाल, शंकर प्रसाद एवं कार्यकारी मंडल में प्रभात कुमार को जिला संयोजक एवं सदस्य प्रेमनाथ गुप्ता,राजेश केशरी, केदार प्रसाद,हिरामुनी कुमारी,दिलीप कुमार, सुमन कुमार एवं कुमार बसंत बनाए गए।

 

विषय प्रवेश करते हुए मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि मंच के कार्य का आधार सेवा संस्कार सुरक्षा है। समाज में प्रत्यक्ष सेवा कार्य करने हेतु मंगल सेवा समिति का गठन किया गया है। प्रथम चरण में गांव एवं जिला स्तर पर पुस्तक बैंक,ब्लड बैंक, रोटी बैंक एवं कपड़ा बैंक की स्थापना की जाएगी ताकि जरूरत मंदो को सहयोग किया जा सके। इसके लिए जिला के पांच गांव एवं मोतिहारी के दो मुहल्लो का चयन किया जाएगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रमाकांत शर्मा शास्त्री ने कहा कि सेवा कार्य का आधार श्रद्धा एवं समर्पण है हमें अहंकार रहित होकर इस काम को करना है। कार्यक्रम मे मुरारी शरण पांडे, बिनोद दुबे,अशोक वर्मा, राम मनोहर, संजय तिवारी, विजय उपाध्याय,प्रकाश केशरी बैधनाथ ठाकुर, मुकेश कुमार, शिवशंकर प्रसाद ने अपने उद्गार मे इस पुनीत कार्य मे हर स्तर पर अपने सहयोग का आश्वासन दिया।
वक्ताओं ने मुख्य रूप से इस सेवा कार्य को आध्यात्मिक आधारित रखने का सुझाव दिया तथा या कहा कि सेवा ही सच्चा धर्म है और सेवा निष्काम होनी चाहिए ।गीता ग्रंथ के महा वाक्यों को अपने संबोधन के क्रम में वक्ताओं ने रखा ।कई लोगों ने छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से भी प्रेरक बातें बताई। इस महत्वपूर्ण बैठक एवं समूह मे एक विशेष बात यह देखी गई कि समाज के विभिन्न संस्थानों से ऐसे ऐसे लोगों ने अपनी भागीदारी दी या यूं कहें कि आयोजक मंडल द्वारा समाज के बिल्कुल नगीना लोगों को चुन चुन कर एक मंच पर लाया गया ताकि बेहतर कार्य हो सके। दीन ,दुखियों ,उपेक्षितो और वंचितों को सेवा का लाभ मिल सके यह संकल्पबार बार दोहराया गया। यह भी कहा गया कि यह संगठन विशुद्ध रूप से गैर राजनीति का स्तर पर काम करेगी और मूल उद्देश्य समाज सेवा रहेगा।

 

Previous articleब्रेकिंग न्यूजः पताही से पटना एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नक्सली जय मंगल ठाकुर, कई मामलों में थी तलाश
Next articleविवेकानंद जयंतीः राष्ट्रीय युवा दिवस विशेष, स्वामी विवेकानंद ने धर्म को लोगों की सेवा व सामाजिक परिवर्तन से जोड़ा