Home न्यूज 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनेगा सेवा पखवाड़ा, भाजपा की बैठक...

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनेगा सेवा पखवाड़ा, भाजपा की बैठक में बोले सांसद राधामोहन सिंह

मोतिहारी ,अशोक वर्मा
सांसद राधा मोहन सिंह ने अरेराज में भाजपा की आयोजित बैठक में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है। प्रधानमंत्रीजी की नीतियों एवं कार्यक्रम में सेवा एवं गरीब कल्याण सर्वाेच्च प्राथमिकता के रूप में देशवासियो ने अनुभव किया है एवं उनके प्रति समाज के सभी वर्गाे में व्यापक जनसमर्थन है।
श्री सिंह ने कहा कि हम सब के लिय यह प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर को है, हम सभी कार्यकर्ता समाज के साथ मिलकर उनके जन्मदिवस को सेवा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्सेवा पखवाड़ाश् के रूप में मनाते हैं एवं उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।
उन्होंने कहा कि “सेवा पखवाड़ा- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 “तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदेश एवं जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगायी जाएगी। यह प्रदर्शनी नमो एप्प पर भी एक डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध रहेगी जिसे सरलता से शेयर कर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी कार्यों तथा प्रशासनिक कार्य कुशलता पर कई पुस्तकें लिखी गई हैं, उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी में भी पुस्तकों का स्टॉल लगाया जाएगा।

उक्त अवसर पर रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का वितरण, टीबी ग्रसित रोगियों को गोद लेना, कोविड टीकाकरण के तहत बूस्टर डोज टीकाकरण, टीकाकरण केन्द्रों पर स्टॉल, सेवा के कार्यक्रम तथा आवश्यकतानुसार लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने एवं ले जाने की व्यवस्था की जायेगी। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण, सार्वजनिक स्थलों एवं अमृत सरोवरों पर स्वच्छता, कैच द रेनश् (जल संग्रह) जागरूकता अभियान एवं लोकल उत्पाद क्रय (आत्मनिर्भर भारत) का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

 

Previous articleपीएनबी ने किया एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार को सम्मानित
Next articleबांका में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंच गया आशिक, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ किया यह हाल