Home न्यूज महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि के छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा में मारी...

महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि के छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा में मारी बाजी, 41 को मिली सफलता

मोतिहारी, निज प्रतिनिधि।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने एक बार फिर यूजीसी नेट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय के 5 विद्यार्थी जेआरएफ जबकि 34 विद्यार्थी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि कुल 41 विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसमें वाणिज्य विभाग से 1 विद्यार्थी, अंग्रेजी विभाग से 3 विद्यार्थी, संस्कृत विभाग से 6 सामाजिक कार्य विभाग से 1, समाजशास्त्र विभाग से 3, पुस्तकालय अध्ययन विभाग से 5, शिक्षा विभाग से 7, राजनीति शास्त्र विभाग से 2, मीडिया अध्ययन विभाग से 3, अर्थशास्त्र विभाग से 4, प्रबंधन विज्ञान से 1, हिंदी विभाग से 5 विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । यूजीसी द्वारा अभी कुछ विषयों के परिणाम घोषित किए जाने बाकी हैं।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आनन्द प्रकाश ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों के साथ साथ उनके संकायों को भी बधाई दी । उन्होंने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने हमारे नए फलते-फूलते विश्वविद्यालय में आत्मविश्वास बढ़ाया है। विवि के ओएसडी प्रशासन डॉ. सच्चिदानंद सिंह के साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों व शोधार्थियों को बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। इधर, केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के पीएचडी शोधार्थी शोभित सुमन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की परीक्षा जेआरएफ तथा शोधार्थी मनीष कुमार गुप्ता व एमजेएमसी के छात्र विकाश कुमार ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से यूजीसी की नेट परीक्षा उतीर्ण की है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उतीर्ण होने वाले तीनों छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही विभागाध्यक्ष सहित विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए उनकी सराहना भी की। उनकी सफलता पर विभाग के प्राध्यापक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के व डॉ. उमा यादव ने छात्रों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 

Previous articleव्यवसायी ने नाबालिग को शादी का झांसा दे किया दो सालों तक यौन शोषण, फिर हुआ ये
Next articleबाल श्रम एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर एक संगोष्ठी, पूर्वी चंपारण जिले में शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने पर बल