Home न्यूज महात्मा गांधी सेतु पर पिछले 36 घंटे से लगा महाजाम, घंटों से...

महात्मा गांधी सेतु पर पिछले 36 घंटे से लगा महाजाम, घंटों से फंसी रही कई एंबुलेंस

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

छठ पूजा को लेकर देश के कोने-कोने से बिहार के रहने वाले लोग अपने प्रदेश बिहार लौटने लगे है, लेकिन बीती रात से ही राजधानी की सड़कों पर महाजाम देखने को मिल रहा है।

महात्मा गांधी सेतु पर पिछले 36 घंटे से महाजाम लगा हुआ है। कोई बंगाल से तो कोई नवादा से तो कोई बिहार के अन्य जिले से पटना आकर बीती रात से ही महाजाम में फंसे हुए हैं। लेकिन इस महाजाम में सबसे अगर बुरी हालत है तो एम्बुलेंस में रहे मरीजों की जो कि इस जाम में फंसे हुए है. ऑक्सीजन पर चल रहा मरीज कई घंटों से इस जाम में फंसा रहा. कई एम्बुलेंस के साथ पुलिस की कई गाड़ियां और बिहार विधानसभा के सदस्य की गाड़ी भी इस जाम में फंसी रही.

यानी यूँ कहे कि आम से लेकर खास तक इस महाजाम के शिकार हो गए है। बताया जा रहा है की महात्मा गाँधी सेतु से लेकर नवादा तक गाड़ियों की लम्बी कतार लगी रही। मिली जानकारी के अनुसार नवादा में पांच बजे सुबह के बाद कोई भी गाड़ी नहीं पहुँच पाई थी.

 

Previous articleडीएम ने की अपील कोरोना को लेकर अपने-अपने घरों पर ही मनाएं छठ, कहा- दो गज दूरी व मास्क है जरूरी, दिए कई निर्देश
Next articleछठ पूजा को लेकर पटना के घाटों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, नहाय-खाय से ही पुलिस रहेगी अलर्ट मोड में, घरों पर ही व्रत करने की अपील