
मोतिहारी। अशोक वर्मा
बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस 06 दिसंबर को भाजपा मोतिहारी द्वारा सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस पार्टी के सात राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक है।उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा सामाजिक समरसता दिवस प्रति वर्ष मनाया जाता है लेकिन इस बार इसको व्यापक बनाते हुए 06 से 08 दिसंबर तक मोतिहारी सांगठनिक जिला के सभी 250 शक्ति केंद्रों पर मनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहेब के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और सामाजिक समरसता के उनके संदेश को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।