Home न्यूज पराये पुरुष के इश्क में पागल महिला ने अपने पति-बच्चों को पहचानने...

पराये पुरुष के इश्क में पागल महिला ने अपने पति-बच्चों को पहचानने से किया इनकार, पुलिस की बढ़ी माथापच्ची

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एक महिला दूसरे युवक के प्यार में इस कदर पागल हुई कि अपने परिजनों को ही पहचाने से इनकार कर दिया और प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी रही। वहीँ महिला का पति, बच्चे, सास- ससुर और पिता अपना होने का दावा करने लगे. लेकिन महिला पति,पिता सास-ससुर व बच्चे को भी पहचानने से इंकार करने लगी. ओपी पुलिस दिनभर उहापोह की स्थिति में थी की करे तो क्या करे. अंत मंे पुलिस ने महिला के पासबुक, आधारकार्ड और पैनकार्ड की जांच की। जांच में फोटो मिलान किया, उसके बाद भी महिला इंकार कर गई। बाद में जब पुलिस ने बैंक पासबुक में जुड़े आधार थम्स की जांच की तो सबको चैकाने वाला खुलासा हुआ। महिला पहचान के बाद अपने पति के साथ जाने से इंकार करने लगी, इसके बाद अरेराज पुलिस वरीय पदाधिकारी से विचार विमर्श में जुटे है.

दरअसल प्रेमी के साथ भागी महिला पति बच्चा व बाप को पहचानने से किया इंकार तो पुलिस दिनभर उहापोह की स्थिति में रही. ओपी थाना पुलिस दिनभर असमंजस में पड़ी रही कि आखिर करे तो क्या करे. शाम को महिला का आधार कार्ड व बैंक के थम्स के बाद महिला की पहचान नगर पंचायत के बहादुरपुर के विनय यादव की पत्नी फूलकुमारी देवी के रूप में की गई। पहचान के बाद महिला पति के साथ जाने से इंकार करते हुए प्रेमी के साथ जाने की बात पर अड़ी हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत के बहादुरपुर के बुधन यादव ने शनिवार को ओपी थाना को सूचना दिया कि उसके पतोह को कोई गांव का ही प्रेम जाल में फंसाकर अपने घर मे रखे हुए है। ओपी पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ी को थाने लाकर पूछताछ किया. महिला अपना नाम निशा कुमारी घर रामगढ़वा थाना के पखनहा बताने लगी. पति ,सास ,ससुर व बच्चे व उसके पिता आधारकार्ड, बैंक पासबुक ,पैन कार्ड सहित साक्ष्य देकर उसे अपना होने का दवा कर रहे थे, लेकिन महिला पति, सास,ससुर पिता व बच्चे को पहचानने से इंकार करने लगीं उसके बाद ओपी थाना पुलिस ने बैंक पासबुक से आधार के थम्स से वेरिफिकेशन कराया गया तो महिला की पहचान विनय यादव की पत्नी फूलकुमारी देवी के रूप में हुई। ओपी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि महिला की पहचान बैंक पासबुक में जुड़े आधार लिंक से कर लिया गया है. .वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

Previous articleजामताड़ा में साइबर ठगों का जमावड़ा, ठगी का नया तरीका निकाला जिन्न बेचना, लगाया कईयों को चूना
Next article10 दिसंबर को होगा नए संसद भवन का शिलान्यास, पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे भूमि पूजन