Home न्यूज मधुबन में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर स्थानीय...

मधुबन में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर स्थानीय लोगों ने किया हमला

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मधुबन अंचल में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गए पुलिस प्रशासन पर लोगों ने हमला कर दिया। स्थानीय सीओ और पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौज भी की।वही इस मामले में सीओ चन्द्रकांत सिंह ने नौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।

घटना मधुबन थाना क्षेत्र के रूपनी गांव की है। जहां अंचल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण वाद संख्या 15/2022 के तहत इस गांव में अधिकारियो व पुलिस कर्मियो के साथ जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जेसीबी मशीन व पुलिस बल के साथ गए थे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने हमला कर जेसीबी का शीशा तोड़ दिया। साथ ही सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लोगो ने वहां पहुंचे अधिकारियों व पुलिस कर्मियो के साथ धक्का मुक्की और गाली-गलौच भी की गई।

इस मामले में स्थानीय सीओ ने गांव के बच्चा महतो, इलाइची देवी, परमात्मा महतो, प्रतिमा देवी, सोनिता देवी, बच्चन महतो, प्रभा देवी, रंजू देवी व विंदेश्वर पासवान के विरुद्ध अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा 6 उपधारा 3 के अंतर्गत सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने, अतिक्रमण हटाने के लिए लायी गई। जेसीबी को क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले पर मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

 

Previous articleभारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, उत्पाद पुलिस को झेलना पड़ा विरोध
Next articleजिला क्रिकेट लीग मैच का आगाज, दोस्ताना मुकाबले में जिला प्रशासन ने विधिज्ञ संघ टीम को हराया