Home लाइफ स्टाइल लाइफस्टाइलः अगर पार्टनर करने लगे हैं इग्नोर तो इन कारगर तरीकों को...

लाइफस्टाइलः अगर पार्टनर करने लगे हैं इग्नोर तो इन कारगर तरीकों को आजमाएं

लाइफस्टाइल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्यार एक ऐसा एहसास है, जिसे महसूस किया जाता है। महज किसी से ये कहने से कि आपको उनसे प्यार है, इससे प्यार नहीं हो जाता। जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में आते हैं, तो आपकी कई जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। आपको उन्हें समय देना पड़ता है, उनका ख्याल रखना पड़ता है, उनके बारे में सोचना पड़ता है आदि बहुत कुछ करना पड़ता है। लेकिन कई बार देखा जाता है कि किन्ही कारणों की वजह से रिलेशनशिप में पार्टनर इग्नोर करने लगते हैं, जिसकी वजह से दूसरा पार्टनर हमेशा परेशान रहता है। तो चलिए आपको कुछ तरीके बताते हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।

बातचीत करते रहें
जब हम रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से बातें करना बंद या कम कर देते हैं, तो इस तरह की दिक्कतें देखी जाती है कि पार्टनर इग्नोर करने लगता है। ऐसे में बातचीत के सिलसिले को जारी रखना चाहिए। जिस तरह आप पहले बातें करते थे, ठीक वैसे ही अब भी अपने पार्टनर से बातें करें। मोबाइल फोन के जरिए, चैट के जरिए, वीडियो कॉल के जरिए और अगर आप पास हैं तो आमने-सामने बातें करते रहिए।

इग्नोर करने का कारण जानें
कई बार रिलेशनशिप में ये देखा जाता है कि हमारा पार्टनर हमें इग्नोर तो करता है, लेकिन हमें वजह पता ही नहीं होती। ऐसे में आपको अपने पार्टनर से नाराजगी की वजह पूछनी चाहिए। आपको जानना चाहिए कि आखिर आपकी कौन सी बात उनको बुरी लगी, आपकी कौन सी बात पर वो आपको इग्नोर कर रहे हैं या फिर वो किस बात को लेकर परेशान है। ताकि आप उस समस्या का समाधान निकाल सकें।

थोड़ा समय दें
कई बार ये भी देखा जाता है कि जब हमारा पार्टनर हमें इग्नोर करता है, तो हो सकता है कि वो किसी बात को लेकर परेशान हो। उदाहरण के लिए दफ्तर के काम की कोई टेंशन हो सकती है, दोस्तों की वजह से, परिवार की वजह से या फिर किसी और वजह से वो परेशान हो सकता है जिसकी वजह से वो हमें इग्नोर कर रहा हो। ऐसे में बार-बार उनसे सवाल पूछने की जगह पर उनको समय दें, ताकि वो अपनी दिक्कतों को दूर कर सके।

उनको खुश करें
अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है, तो हो सकता है कि वो किसी बात को लेकर नाराज हो। ऐसे में आप ये कर सकते हैं कि उन्हें खुश रखने की कोशिश कर सकते हैं। उनकी पसंद का खाना बना सकते हैं, उनके साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं, उनके साथ समय बिता सकते हैं आदि। ऐसे में हो सकता है कि आपके पार्टनर की नाराजगी दूर हो जाए और वो आपको इग्नोर न करे।

Previous articleकथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की अमर कहानी श्रृंखलाः बूढ़ी काकी
Next articleलाइफस्टाइलः अनाथ बच्चों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं Pastor Lee, जानिए किस वजह से हो रही इनकी चर्चा