Home न्यूज दूरभाष पैरवी से मुकदमे हो रहे हैं कमजोर, जमीनों पर दबंगों का...

दूरभाष पैरवी से मुकदमे हो रहे हैं कमजोर, जमीनों पर दबंगों का हो रहा है तेजी से कब्जा

मोतिहारी। अशोक वर्मा
विश्व हिन्दू परिषद के बिहार झारखंड के क्षेत्र संपर्क प्रमुख सह अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय के सारे कार्य विधिवत चलाने की मांग की है।उन्होने न्यायाधीश मोतिहारी और मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय पटना से मांग किया है कि मोतिहारी न्यायालय के सारे कार्याे को विधिवत चलाया जाए। कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुए न्यायालय के सारे कार्य आभासी किया जाए। यदि संभव हो तो एक दिन आभासी और एक दिन फिजिकल न्यायालय चले।

इन्होने बताया कि कोरोना को लेकर सारे इजलासो पर कोरोना से बचने हेतू पर्दा लग गया है न्यायालय मे केवल वकील के माध्यम से सारे कार्य चलना चाहिए और जिस केस मे जरूरी हो उसी केस मे मुवकिल को न्यायालय के अन्दर बुलाया जाए। इन्होने कहा है कि विगत दो वर्षाे से सबसे ज्यादा कोरोना बन्द से वक़ील ही प्रभावित हुआ है और मुवकिल न्याय से वंचित हुआ है। कितने के जमीन पर दबंगो का कब्जा हो गया और बहुत सारे लोगो का मुकदमा ख़ारिज हो गया और और्डर भी पास हो गया।

इन्होने मांग किया है कि न्याय हित मे कोर्ट मे सभी कार्य शुरू किया जाए यदि आभासी ही करना है तो सारे कार्य जैसे गवाही मूव जिरह बहस आदि सारे कार्य हो ताकि वकिलो को न्याय के लिए सड़क पर उतरना नही पडे। बहुत सारे वकीलो के घरो मे चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है। इलाहाबाद मे तो वकील सडक पर भीक्षा मांगने को मजबूर हो रहे है।

Previous article26 दिसंबर को मनाई जाएगी वीर बाल दिवस- प्रकाश अस्थाना
Next articleएमएस कॉलेज के छात्रों ने रेड क्रॉस में दिया सहायतार्थ राशि