Home न्यूज लालबहादुर शास्त्री विचार मंच ने मनाई उनकी जयंती, वक्ताओं ने कही यह...

लालबहादुर शास्त्री विचार मंच ने मनाई उनकी जयंती, वक्ताओं ने कही यह बात

Neelkanth

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के शिरौना निवास में आयोजित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिले के ख्याति लब्ध चिकित्सक डॉ अतुल कुमार ने कहा कि देश के लिए आज लाल बहादुर शास्त्री एक आदर्श पुरुष के रूप में जाने जाते हैं। गांधी समान शास्त्री जी का जीवन ही उनका संदेश था। इतने बड़े पद प्रधानमंत्री के रूप में रहते हुए भी उन्होंने अपनी सादगी को नहीं छोड़ा। निजी खर्च अपने निजी पैसे से करते थे। उन्होंने कभी भी सरकारी लाभ नहीं लिया । आज के संदर्भ में देश के तमाम नेताओं को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। नई पीढ़ी के लिए तो शास्त्री जी का जीवन मार्गदर्शक हैं ।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र प्रसाद वर्मा कहा कि शास्त्री जी हमेशा देश को एकता के शुत्र मे बांध कर रखे थे। आज कायस्थ महासभा के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में काफी संदेश दे रहा है। चित्रांशो को अपने संगठन पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि संगठन ही शक्ति होती है। और विखराव कमजोरी का प्रतीक होता है। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव शंकर वर्मा ने कहा कि एक छोटी सी रेल दुर्घटना पर लाल बहादुर शास्त्री ने त्यागपत्र दे दिया था।

आज के संदर्भ में यह बहुत बड़ी बात है। अगर देश की जनता महापुरुषों की जीवनी को याद करें तो उनका मार्ग सरल हो जाएगा। संबोधित करने वालों में महिला चिकित्सक का डॉक्टर हीना चंद्रा ने लाल बहादुर शास्त्री को युगपुरुष कहा। डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने लाल बहादुर शास्त्री के कई प्रेरणादायक बातों को रखा और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शास्त्री जी आदर्श पुरुष थे। देश ने उनको उस रूप में नहीं लिया, अगर लिया रहता तो देश का नक्शा आज कुछ और होता । कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में डॉ धनंजय किशोर सिन्हा ,विश्व हिंदू परिषद के अशोक श्रीवास्तव, डॉ अनिल सिन्हा ,संगीता चित्रांश के अलावा अन्य कई लोग थे । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित तमाम लोगों ने लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पण किया अंत में सभी ने संकल्प लिया कि हम लाल बहादुर शास्त्री के परिकल्पना का राष्ट्र बनाएंगे।

Previous articleफिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0ः डीएम व एसडीओ ने गांधी संग्रहालय से लगाई दौड़, युवाओं को दिया यह संदेश
Next articleस्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने गांधी जयंती के अवसर पर नगर में निकाला जुलूस