Home न्यूज कोटवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बदहाल, भड़के पूर्व लोस प्रत्याशी अनिकेत रंजन’ने दिया...

कोटवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बदहाल, भड़के पूर्व लोस प्रत्याशी अनिकेत रंजन’ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

स्वास्थ्य विभाग कीदहाली को लेकर लगातार पूरे जिले के भ्रमण पर निकले पूर्व लोक सभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन कोटवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुचे, जहां स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली देख कर भड़कते हुए अनिकेत रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार पर वेस्टेज को खुले में फेंकना खतरे से खाली नही है । ये जान बुझकर आम लोगो की जान खतरे में डालना है, मौके पर अनिकेत रंजन ने कहा कि कोटवा स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी सप्ताह में एक दिन आते है, स्थानीय लोगों और युवाओं को शांत करते हुए अनिकेत रंजन ने समस्या सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया।

साथ ही अनिकेत रंजन ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर ये सारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आन्दोलन तय है ।
वही मौके पर स्थानीय युवाओं में संदीप कु यादव आनंद कुमार दुबे मुन्ना साहनी राजकिशोर कुमार मुकेश यादव नितेश कुशवाहा मंटू कुमार नीतीश यादव प्रदीप मुखिया रोहित महतो मनोज कुमार धीरज तिवारी मो सलाउद्दीन मो तबरेज चंदन कुमार धीरज कुमार सुरेश यादव डॉ राजकिशोर कुशवाहा विनोद पटेल सत्येंद्र यादव रवि कुमार अवदेश साह जितेन्द्र साह संजू यादव अवनीश कुमार जवाहर कुमार शिवम कुमार अभिषेक सिंह राजा महतो गुलशन कुमार अजित कुमार अनिकेत कुमार रूपेश कुमार सुमित कुमार के साथ सैकड़ो साथी उपस्थित थे ।

Previous articleबेखौफ बदमाशों ने मॉर्निंग वाक पर निकले किसान की गोलीमार कर दी हत्या, सड़क पर उतरे लोग
Next articleपूजा- पाठ के अवसर पर अश्लील आर्केस्टा और नाच भारतीय संस्कृति के लिए खतरा, बोले शिक्षाविद संदीप रौनक