Home न्यूज दीपावली के  अवसर पर कलाश्रम ने की तीन दिवसीय क्राफ्ट कार्यशाला

दीपावली के  अवसर पर कलाश्रम ने की तीन दिवसीय क्राफ्ट कार्यशाला

Neelkanth

मोतिहारी/अशोक वर्मा

कलाश्राम” आर्ट एंड म्यूजिक कॉलेज , राजेंद्र नगर , द्वारा दीपावली के  अवसर पर तीन दिवसीय (10-12) नवंबर को राजेंद्र नगर मुहल्ला स्थित संस्था में DANGLER (wall hanging) क्राफ्ट कार्यशाला आयोजित किया गया, जिसमें दर्जन भर छात्र छात्राओं ने भाग लिया और आकर्षक कलाकृति का निर्माण कर सबको चौंका दिया |

कार्यशाला में काफी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया कलाश्रम के संस्थापक राजकुमार ने बताया कि इस तरह का आयोजन संस्था में हम लोग बराबर करते हैं जिसका मुख्य उद्देश्य होता है कि जो भी प्रशिक्षु कलाकार है उनके अंदर की कला विकसित हो तथा उनका स्किल डेवलप हो सके। इस बार दिवाली के मौके पर आयोजन किया गया । कलाकारों में काफी उमंग और उत्साह था ।कलाकारो ने ऐसी- ऐसी कलाकृति बनाई कि मैं स्वयं देख करके हतप्रभ रह गया।

Previous articleपूर्व प्राचार्य वैद्य डॉ दीप नारायण मिश्र के आवास पर हुआ भव्य धनवंतरी पूजनोत्सव
Next article260 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस व सुरक्षा एजेंसी कर रही पूछताछ