
हंसी-ठहाके डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हंसना सबके लिए बेहद जरूरी होता है। इससे स्वास्थ्य को बूस्टअप मिलता है। वैसे भी तनाव भरी जिंदगी में हंसने से मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है, इससे दिल भी दुरुस्त रहता है। इसकी वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
पत्नी पति को फोन मिलाती है और पूछती है कहां हो?
पति- याद है, पिछली दीपावली पर हम एक ज्वैलरी की दुकान में गये थे, वहां तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था।
पत्नी- हां याद आया।
पति- और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
पत्नी (खुशी से)- हां, हां याद है।
पति- और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें दूंगा।
पत्नी (और ज्यादा खुशी से)- हां, हां, हां.. बहुत अच्छी तरह से याद है।
पति- तो बस उसी के बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूं, थोड़ा लेट आऊंगा
गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो…?
बॉयफ्रेंड- हां…!
गर्लफ्रेंड- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है…!
बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते…!
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी…!
पति – कितना काम करेगी तू…? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या…? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली…!
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए…!
पड़ोसन- आपके बर्तन बड़े चमक रहे हैं…!
धोने के लिए किसका इस्तेमाल करती हैं…?
महिला- पति का…!
पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था…! .
‘पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है, उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं’ ये बात सोनू के दिल को छू गई…!
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए आखिर में एक बीघा जमीन लेकर अरहर बो डाला…!
तुम चुकंदर खाया करो
पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो
पति- क्यों…?”
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है।
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है।