
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पटना गांव में भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट और गोलीबारी की बात सामने आ रही हैै। उक्त घटना सिसवा पटना पंचायत निवासी सह जदयू नेता शोभा सिंह के साथ हुई है। इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाना मे दी गई। उन्होंने अपने आवेदन मे लिखा है कि वे और उनका पुत्र अपनी जमीन जोत कर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में पेट्रोल पंप के समीप कटहरी बाजार के सामने ट्रैक्टर से रोड़ जाम कर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे पिस्तौल व देसी पिस्तौल से फायरिंग की गई।
फायरिंग करने वालों में अजय सिंह, राजेश सिंह, निरज सिंह, प्रदीप सिंह, सुमेश्वर सिंह, संजय ठाकुर, ब्रहमा चैधूर उर्फ टूनटून चैधूर, विशाल चैधूर सभी जसौली थाना कोटवा के निवासी को आरोपित करते हुए दस अज्ञात लोगों का जिक्र भी आवेदन में किया है। वही सभी आरोपी ट्रैक्टर और बाइक छोड भागने में सफल रहे। मौके से एक बाईक, ट्रैक्टर व 915 बोर का दो गोली बरामद कर ली गई है। इसकी पुष्टि स्थानीय थानाध्यक्ष विनय कुमार ने की है।