
राज्य डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटर्क
केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि बिल के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में किसान आन्दोलन कर रहे हैं. दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से किसान आन्दोलन कर रहे हैं. सरकार के साथ करीब चार चरण की वार्ता हो चुकी है. इसके बावजूद अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.
इसी कड़ी में आज जन अधिकार पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने पटनासिटी के जीरो माइल के पास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. पुतला दहन करते हुए जन अधिकार पार्टी के नेता सचिदानंद ने कहा कि जिस तरह से देश के किसानों पर जन विरोधी कृषि बिल को थोपा गया है. वह किसानों के साथ छलावा है.
इस किसान बिल के बिरोध में तो किसान प्रदर्शन कर ही रहे है. अगर उनकी मांगों को नही माना गया तो पूरे देश मे यह जन आंदोलन शुरू होगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष नवल यादव, पटना महानगर अध्यक्ष दिलीप यादव, भानू यादव ,राजेश रंजन आदि लोग मौजूद थे.