Home खेल आईपीएलः दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद...

आईपीएलः दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का यह स्टार गेंदबाज कोरोना संक्रमित

खेल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्टार गेंदबाज टी नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन उनके संक्रमित होने का असर दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर नहीं पड़ेगा और यह मैच खेला जाएगा। वहीं, नटराजन को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा उनके संपर्क में जो लोग आए हैं उन्हें भी आइसोलेट कर दिया गया है। टी नटराजन के संपर्क में आए छह लोगों को मेडकिल टीम ने चिन्हित किया है जिनमें खिलाडी विजय शंकर खिलाड़ी, विजय कुमार टीम मैनेजर, श्याम सुंदर फीजियोथेरेपिस्ट, अंजना वन्नान डायरेक्टर, तुषार खेड़कर रसद प्रबंधक और नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन शामिल हैं।

दिल्ली-हैदराबाद के बीच आज मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्ज हैदराबाद के बीच आज दुबई में मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में वार्नर ब्रिगेड को टी नटराजन की कमी खलेगी। वह काफी किफायती गेंदबाज माने जाते हैं। ऐसे में उनका न खेलना टीम के लिए झटका है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। पहले सत्र में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह सात मैचों में सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई थी। फिलहाल, एसआरएच की टीम  अंकतालिका में सबसे नीचे है।

पहले चरण में कई खिलाड़ी पाए गए थे कोरोना संक्रमित 

मई में कई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के कोरोना संक्रमित आने के बाद आईपीएल 2021 को 29 मैचों के बाद स्थगित करना पड़ा था। बाद में बोर्ड ने बाकी बचे 31 मैचों को 19 सितंबर से कराने का फैसला लिया। पहल फेज के दौरान भारत में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह परिणाम को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप को भी यूएई में कराने का फैसला लिया गया था। यह टूर्नामेंट आईपीएल के बाद यूएई और ओमान में होगा। पहले फेज में अमित मिश्रा, ऋद्धिमान साहा, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, नीतीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, डेनियल सैम्स और अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके अलावा चन्नई के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी, चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन, मुंबई के टेलेंट सर्च अधिकारी किरण मोरे और कई स्टाफ संक्रमित पाए गए थे।

बीसीसीआई को हो सकता है नुकसान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। अगर और कोरोना के मामले सामने आए तो आईपीएल को रद्द करना पड़ सकता है। ऐसा हुआ तो बीसीसीआई को करोड़ों का नुकसान होगा। लीग रद्द होने पर सिर्फ बोर्ड को ही नहीं बल्कि ब्रॉडकास्टर स्टार, फ्रेंचाइजी और दूसरे स्टेक-होल्डर्स को भी भारी नुकसान हो सकता है। यह लीग एक यूनिक बिजनेस मॉडल पर काम करती है। रद्द होने की स्थिति में एक नियम (फोर्स मेजर) की मदद ली जाएगी। इसके मुताबिक, स्टार बोर्ड सिर्फ उतने ही रुपये देगा, जितने मैच हुए हैं।

Previous articleएमएस कॉलेज में आयोजित एनसीसी कैंप में सिखाया गया आपदा प्रबंधन का गुर
Next articleअखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव को दी गई समाधि, अंतिम दर्शन को जुटे लोग