Home न्यूज नेपाल में होने वाले आम चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर 72 घंटों...

नेपाल में होने वाले आम चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर 72 घंटों के लिए सील

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अगामी 20 नवम्बर को नेपाल में होने वाले आम चुनाव को लेकर गुरूवार से भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा अगले 72 घंटों के लिए सील कर दिया गया है। वहीं सीमा पर दोनों ओर चौकसी बढा दी गई है। पूर्वी चंपारण जिला लगने वाली भारतीय क्षेत्र में एसएसबी के साथ स्थानीय थाना भी काफी चौकस दिख रही है। इस दौरान केवल नेपाल में एयरलाइनों के माध्यम से यात्रा करने वालों को वैध कागजात के साथ पासपोर्ट एयर टिकट दिखाने पर छूट दी जा रही है। साथ ही पानी का टैंकर,दूध का टैंकर,फायर बिग्रेड, दवा का वाहन,प्रेस वाहन,शव वाहन और अस्पताल की आपातकालीन सेवा में लगे ऐबुलेंस व पेट्रोलियम गाड़ी को छूट दी गई है।

नेपाल में प्रतिनिधि सभा-सांसद प्रदेश सभा सदस्य व विधायक पद के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां सीमाई क्षेत्र मे काफी सतर्कता बरत रही है।नेपाल में होने वाले चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष,तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सीमा क्षेत्र में भारतीय सुरक्षा अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं। निर्वाचन के समय सीमा क्षेत्र से अवैध हथियार की आपूर्ति होने की खुफिया जानकारी के बाद सीमा क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच रणनीति भी लगातार बनाई जा रही है।

नेपाल में प्रतिनिधि सभा के 165 सीट पर दो हजार 4 सौ 12 एवं सातों प्रदेश के 330 सीटों पर 3 हजार 2 सौ 23 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने 10 हजार 8 सौ 92 मतदान स्थल में 22 हजार 2 सौ 27 मतदान केंद्र बनाया गया है।वही 2 लाख 47 हजार मतदानकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Previous articleब्रेकिंगः हरसिद्धि में तीन दिन से लापता युवक का शव फंदे से लटका मिला
Next articleधान काटने गई महिला का पुआल के अंदर से शव बरामद