Home न्यूज समुद्र में उतरा भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत, जानिए इसके...

समुद्र में उतरा भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत, जानिए इसके बारे में

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत 4 अगस्त को समुद्र में उतारा गया। इससे पहले जुलाई के आखिर में विक्रांत के बेसिन ट्रायल सफल रहे थे। ऐसे में विक्रांत को 2022 में नौसेना में शामिल किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका नाम आईएनएस विक्रांत पर रखा गया है, जिसने 1971 युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाई थी।

रक्षा मंत्रालय कार्यालय ने ट्वीट कर बताया है कि स्वदेशी विमान वाहक (IAC(P71)) ‘विक्रांत’ के समुद्री परीक्षणों की शुरुआत हो चुकी है। ट्वीट में कहा गया है कि एयरक्राफ्ट कैरियर का स्वदेशी निर्माण ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया इनिशिएटिव’ के लिए देश की खोज में एक जबरदस्त उदाहरण है।

भारतीय नौसेना ने इस मौके को देश के लिए ‘गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक’ दिन बताया है। नौसेना ने कहा है कि, ‘भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया है, जिसके पास स्वदेश में डिजाइन करने, निर्माण करने और अत्याधुनिक विमानवाहक जहाज तैयार करने की विशिष्ट क्षमता है।’

Previous articleभारत ने बनाई माउंट एवरेस्ट से भी ज्यादा ऊंची सड़क, जानें कहां बनी ऐसी सड़क
Next articleब्रेकिंगः छात्र की टिप्पणी से गुस्साए शिक्षक ने की उसकी बेरहमी से पिटाई, घायल अस्पताल में भर्ती