Home न्यूज भारत लगातार दे रहा कोरोना को मात, पिछले 24 घंटे में आये...

भारत लगातार दे रहा कोरोना को मात, पिछले 24 घंटे में आये 16 हजार से कम नये मामले, एक्टिव केस भी राहतकारी

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत में पिछले 24 घंटे में केवल 15,786 नए मामले सामने आए। देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी पिछले आठ महीनों में सबसे कम है। वहीं, बीते 24 घंटों में 18641 लोग कोरोना से ठीक हुए, जबकि 231 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,41,43,236 हो गई है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,75,745 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,086 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.16 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं, कोरोना महामारी से 3,35,14,449 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि  4,53,042 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Previous articleपंचायत चुनाव मतगणना अपडेटः ढाका से निवर्तमान प्रमुख खुशबुन नेशा चुनाव जीतीं, गवन्द्री व अन्य पंचायतों के भी आये नतीजे, सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी
Next articleमिशन 100 करोड़ पूरा होने पर पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा- जब युद्ध चल रहा हो तो हथियार नहीं डाले जाते