Home क्राइम यूपी में ऑटो चालक ने नौ साथियों संग किया दिव्यांग महिला से...

यूपी में ऑटो चालक ने नौ साथियों संग किया दिव्यांग महिला से गैंगरेप, इस तरह फंसी चंगुल में

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
यूपी के लखनउ के आलमबाग में दिव्यांग महिला को बंधक बनाकर नौ लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने आलमबाग थानाक्षेत्र के बीजी रेलवे कालोनी में अंजाम दिया। विरोध करने पर महिला की जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य पांच की तलाश की जा रही है।

बता दें कि कृष्णानगर इलाके में रहने वाली महिला मानसिक रूप से बीमार है। उसके पिता रेलवे में हेड क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने बताया कि बेटी 23 सितंबर की शाम घर से निकली थी। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रात करीब 9.30 बजे कृष्णानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। रात भर बेटी की तलाश करते रहें। अगले दिन 24 सितंबर की सुबह आलमबाग थाने से कॉल आई की उनकी बेटी वहां मौजूद है। थाने पहुंचे तो बेटी की हालत देख सन्न रह गए। बेटी के कपड़े अस्त-व्यस्त और फटे हुए थे। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।

बहलाकर ले गए रेलवे कालोनी में
बेटी ने बताया कि कृष्णानगर के आरती जूस कार्नर से उसे ऑटो चालक ने घर छोड़ने के बहाने बहला-फुसलाकर बैठा लिया। ऑटो चालक आलमबाग की ओर लेकर गया। रेलवे कालोनी में ले जाकर उसके साथ आठ लोगों ने दुष्कर्म किया। वारदात में एक महिला भी शामिल थी। प्रभारी निरीक्षक अरमनाथ विश्वकर्मा के मुताबिक वारदात में शामिल आरोपी शिवनंदन  बीजी कालोनी रहता है। उसके साथी सोने लाल, अशोक कुमार और गिरजेश कुमार को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक  पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपित महिला और चार अन्य युवकों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। आटो चालक शिवनंदन और सोने लाल, महिला को बहला फुसलाकर आटो में बिठाकर बीजी कालोनी ले गए थे।

पीड़िता के पिता के मुताबिक आरोपियों ने दिव्यांग बेटी को दुपट्टे व रस्सी से बांधकर रखा था। उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की और  कपड़े फाड़ दिए। बेटी ने बताया कि वह बेहोश होने के बाद छोड़कर भाग गये। सुबह आंख खुली तो वह कमरे में पड़ी थी। किसी तरह से थाने पहुंचकर उसने पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी।

Previous articleयूपी के इस बड़े अधिकारी का धर्मांतरण गैंग से कनेक्शन, वीडियो वायरल होने के बाद गठित हुई एसआईटी
Next articleघूसखोर धरायाः निगरानी ने एक लाख रिश्वत लेते राजस्व कर्मी को रंगे हाथ दबोचा