
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के आखिरी चरण में पूर्णिया में हवाई फायरिंग करनी पड़ी। जिले के धमदाहा में 282 नंबर पोलिंग बूथ पर अर्द्धसैनिक बल ने असमाजिक तत्वों पर फायरिंग की है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच श्रीनिवासन ने फायरिंग की पुष्टि की है।
गांव वालों के मुताबिक कतार में खड़े एक व्यक्ति को कतार टेढ़ी होने के कारण सीआईएसफ के एक जवान ने लाठी से मारा। जिसके बाद दोनों पक्ष में बहस हुई और लाठी चार्ज हो गया।
इसके बाद हंगामा को रोकने के लिए सीआईएसएफ के जवानों 5 राउंड हवाई फायरिंग की। वहीं तीन मतदाताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इस दौरान काफी देर तक मतदान रूका रहा। घटना के बाद भारी पुलिस बल बूथ पर तैनात कर दिया गया है।