Home न्यूज आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में जिप प्रत्याशी पर गिरी गाज, डीएम...

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में जिप प्रत्याशी पर गिरी गाज, डीएम ने की कार्रवाई

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सोमवार को कार्रवाई की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की गई है।
हुआ यूं कि डीएम व एसपी द्वारा उपराष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण से लौटने के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला देखा।
जिला परिषद पद के लिए उम्मीदवार नीतू देवी द्वारा सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवारों के साथ एन-28 ए पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा था।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक मोतिहारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियम संगत कार्रवाई की जाय।

Previous articleपाक की जीत पर जश्न मनाने वाले भारतीय नहीं हो सकते, दिल्ली समेत अन्य इलाकों में पटाखे फूटने पर गंभीर ने कही यह बात
Next article7 नवंबर को केविके पीपराकोठी आएंगे उपराष्ट्रपति, मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से की तैयारी की समीक्षा, डीएम-एसपी ने किया यह काम