Home न्यूज सुगौली में तेजस्वी यादव ने कहा – सरकार बनी तो सभी वर्गों...

सुगौली में तेजस्वी यादव ने कहा – सरकार बनी तो सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लेकर चलेंगे

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को सुगौली फुलवरिया के आदर्श उच्च विधालय के मैदान पर राजद प्रत्याशी ई० शशिभूषण सिंह के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद सरकार बनते ही दस लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता मौका दिया तो प्रदेश में हर तरह के समस्याओं के साथ पढ़ाई, कमाई, दवाई, के साथ सभी वर्गों के लोगों को भी एक साथ लेकर चलेंगे।

तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी ई० शशिभूषण सिंह को विजयी बनाने की अपील आम लोगों से की। चुनावी सभा को पूर्व विधायक सुरेश कुमार मिश्र, का रामश्रय सिंह, धर्मेन्द्र कुमार नायक, सीपीआई नेता राधामोहन सिंह, राजद नेता जयप्रकाश यादव, राधेश्याम शर्मा, आदि महागठबंधन के अनेक नेताओं ने राजद के पक्ष में मत देने की अपील किया।

Previous articleरोड – साइड स्टेशनो पर कार्यरत पॉइंट्समैन/गेटमैन को ई०आई०रोस्टर में दो दिंनो का साप्ताहिक विश्राम दिया जाए- ई० सी० आर० ई० यू०
Next articleयोगी ने लव जिहाद करने वालों को चेताया, कहा – नहीं सुधरे तो निकलने वाली है राम नाम सत्य की यात्रा